पटना में BPSC 70वीं की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है, जिसमें करीब 12,000 अभ्यर्थी शामिल हैं। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता नीरज कुमार बबलू ने परीक्षा के सुचारु आयोजन को लेकर सरकार की सराहना की।
नीरज कुमार बबलू ने कहा, “परीक्षा हर जगह शांतिपूर्ण तरीके से हो रही है। जो लोग छात्रों के सिर पर बंदूक रखकर राजनीति करना चाहते थे, उनकी मंशा पूरी तरह से विफल हो गई है। छात्र अब समझ चुके हैं कि सरकार उनके साथ खड़ी है।”साथ ही, उन्होंने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए कहा, “जो लोग लग्जरी गाड़ियों में घूमते हैं और खुद को छात्रों का हितैषी बताते हैं, वे असल में छात्रों के हित के बारे में नहीं सोचते। हम जैसे नेता दिन-रात मेहनत करते हैं और जनता के साथ जुड़े रहते हैं।”सरकार की ओर से परीक्षा के दौरान शांति और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।