बीपीएससी 71वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर को, आयोग ने जारी की अहम सूचना

Jyoti Sinha

पटना, 1 सितम्बर
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की तारीख का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। परीक्षा आगामी 13 सितंबर 2025 को राज्यभर के सभी जिलों में एक साथ आयोजित होगी। समय दोपहर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक तय किया गया है।

आयोग का निर्देश – समय पर पहुंचे परीक्षार्थी
बीपीएससी ने पटना स्थित अपने कार्यालय से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचे और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें। यह सूचना परीक्षा नियंत्रक के हस्ताक्षर के साथ जारी की गई है।

फर्जी खबरों से रहें दूर
आयोग ने दो दिन पहले भी स्पष्ट किया था कि परीक्षा की तिथि 13 सितंबर ही है। साथ ही, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहने की सलाह दी गई है। उम्मीदवारों से अपील की गई है कि वे केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in से ही जानकारी प्राप्त करें।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड
रिपोर्ट्स के मुताबिक, उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड इसी सप्ताह आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इन्हें डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र और जिला की जानकारी भी मिल जाएगी।

परीक्षा पैटर्न और चयन प्रक्रिया
71वीं प्रारंभिक परीक्षा में कुल 150 ऑब्जेक्टिव प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए 120 मिनट का समय मिलेगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी। प्रीलिम्स में सफल उम्मीदवारों को मेन परीक्षा और फिर इंटरव्यू में शामिल होने का मौका मिलेगा। अंततः फाइनल मेरिट लिस्ट जारी कर चयन किया जाएगा।

1298 पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत राज्य की विभिन्न सेवाओं के लिए कुल 1298 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Share This Article