BPSC APO Main 2021 Exam: बीपीएससी सहायक अभियोजन पदाधिकारी परीक्षा को किया गया स्थगित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क|  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने मंगलवार को होने वाली  सहायक अभियोजन पदाधिकारी की परीक्षा को  फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया है। इसके लिए बीपीएससी ने अपनी वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया है और इस पर लिखा गया है कि अपिहार्य कारणों से इस परीक्षा को स्थगित किया जाता है। आपको बता दें कि सहायक अभियोजन पदाधिकारी मुख्य (लिखित) प्रतियोगिता परीक्षा  24 अगस्त 2021 से 27 अगस्त 2021 तक आयोजित की जानी थी।  परीक्षा का आयोजन सात केंद्रों पर पटना में होना था। परीक्षा में 4 हजार से अधिक परिक्षार्थी शामिल होने वाले थे। इसके माध्यम से करीब 550 पदों पर नियुक्ति होनी है।

आपको हम बता दे की बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान पहले ही इसे स्थगित करने का मांग कर चुके हैं| एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने बीपीएससी के सचिव प्रभात सिन्हा से मोबाइल पर हुई बातचीत में भी परीक्षा रद्द करने की माँग किया था। बीपीएससी सचिव ने पहले तो इंकार किया था ,लेकिन छात्र नेता ने राज्य के अंदर बाढ़ की वजह से सड़क एवं रेल मार्ग कई जगह बाधित होने की वजह से हजारों छात्रों के परीक्षा से वंचित होने की बात कहते हुए छात्रों के व्यापक हित में परीक्षा स्थगित करने की माँग की थी। जिस पर बीपीएससी सचिव ने अंततः विचार करने का भरोसा दिलाया था।

Share This Article