BPSC परीक्षा में कट ऑफ से एक अंक ज्यादा आने के बावजूद नहीं हुआ चयन : अभ्यर्थी रीना

Patna Desk

बिहार लोक सेवा आयोग BPSC की ओर से बिहार राज्य सेवा की 64वीं संयुक्त प्रतियोगिता मुख्य परीक्षा का अंतिम परिणाम कुछ दिनों पहले हीं जारी हुआ l

परिणाम जारी होने के साथ ही बिहार को राज्य सेवा विभागों के लिए 1465 नए अफसर मिलने का रास्ता भी साफ हो गया। बता दें कि करीब चार हजार से अधिक उम्मीदवारों और उनके परिजनों को बिहार लोक सेवा परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था जो की अब परिणाम निकलने के बाद खत्म हो गया l

लेकिन कई ऐसी कहानियां भी निकल कर सामने आप रही हैं जहाँ अपनी दास्तां बताने वाले दावा कर रहे हैं की उन्होंने bpsc परीक्षा में कट ऑफ से ज्यादा अंक लाये हैं लेकिन फिर भी उनका सिलेक्शन नहीं हुआ l

 

भागलपुर की रहने वाली रीना कुमारी ने ये दावा किया है की उन्होंने bpsc की परीक्षा में कटऑफ से ज्यादा अंक लाये हैं l रूना बताती हैं की इसलिए बार का कट ऑफ 513 अंक था लेकिन उन्हें 514 अंक मिलने के बाद भी उनका सिलेक्शन नौकरी के लिए नहीं हुआ l

ये सारी जानकारी रीना कुमारी ने न्यूज़पीआर से सम्पर्क कर साझा की l

अब देखने लायक होगा की क्या रीना कुमारी की बातों में सच्चाई है ? या फिर सम्बन्धित विभाग से सच में कोई चूक हुई है ?

Share This Article