BPSC ने होमियोपैथिक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के 13 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया, 31 जुलाई से आवेदन शुरू

Jyoti Sinha

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्वास्थ्य विभाग के अधीन कार्यरत राजकीय आर.बी.टी.एस. होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, मुजफ्फरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है। यह भर्तियां विज्ञापन संख्याओं 68/2025 से लेकर 78/2025 तक निकाली गई हैं।

इच्छुक और पात्र अभ्यर्थी 31 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल 13 रिक्त पद, इन विभागों में होगी नियुक्ति

भर्ती कुल 13 पदों के लिए की जा रही है, जो विभिन्न विषयों में हैं। इसमें रिपर्टरी, होमियोपैथिक फार्मेसी, ऑर्गेनन ऑफ मेडिसिन और होमियोपैथिक फिलॉसफी, ऑब्स एंड गायनी, फिजियोलॉजी, एफएमटी, पीएसएम, पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी, एनाटॉमी, होमियोपैथिक मेटेरिया मेडिका और प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन शामिल हैं।

इनमें से दो विषयों — होमियोपैथिक मेटेरिया मेडिका और प्रैक्टिस ऑफ मेडिसिन में 2-2 पद हैं, जबकि बाकी विषयों में 1-1 पद उपलब्ध हैं।

आरक्षण का विवरण

सभी पद सामान्य (अनारक्षित) वर्ग के लिए हैं, लेकिन महिलाओं को 35% क्षैतिज आरक्षण का प्रावधान भी किया गया है। इसका मतलब यह है कि इन पदों पर महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी यदि वे योग्यता में बराबरी पर हों।

वेतनमान और भत्ते

इन पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को पे बैंड ₹15,600 से ₹39,100 और ग्रेड पे ₹6,600 (लेवल-11) के तहत वेतन मिलेगा। इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा स्वीकृत अन्य सभी भत्ते भी देय होंगे।

Share This Article