News PR Live
आवाज जनता की

BPSC ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर शुरू की तैयारी

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। BPSC ने 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी है और जल्द ही नयी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। आपको बता दें कि, सात विभागों के तरफ से आयोग को 225 रिक्तियों को भरने की अनुमति दी गयी है। सबसे अधिक ग्रामीण विकास पदाधिकारी की 133 रिक्तियां भरी जानी है।आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि अभी तक पुलिस विभाग की रिक्तियों का डिटेल नहीं मिला है।

- Sponsored -

- Sponsored -

आपको बता दें कि, गृह विभाग की ओर से पुलिस अधीक्षक को अधियाचना भेजी जाती है, जो अब तक नहीं मिली है। वरीय उपसमाहर्ता पद की भी वैकेंसी भेजी नही गयी है। जिन विभागों के तरफ से अभी तक रिक्तियों का डिटेल नहीं भेजा गया है उन्हें सामान्य प्रशासन के तरफ से रिमाइंडर भेजने की तैयारी की जा रही है।

जून-जुलाई में इस परीक्षा को लेकर आवेदन दिए जाते है, मगर कोरोना संक्रमण की दुसरे लहर को देखते हुए सभी कार्य बंद हो गए और जिस कारण विलम्ब हुआ। बीपीएससी ने सरकारी अनुमति मिलते ही पिछले लंबित परीक्षाओं का आयोजन शुरू कर दिया है, जल्द ही अब 67वीं बीपीएससी के प्री एग्जाम भी आयोजित करा दिये जाएंगे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.