BPSC टॉपर : बचपन में ही टॉपर गौरव के पिता का हो गया था देहांत, ननिहाल में रहकर की पढ़ाई, NEWS PR को गौरव की मां ने बताई सफलता की कहानी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास जिला के सासाराम अनुमंडल क्षेत्र के शिवसागर प्रखंड के चमड़हा गांव का गौरव सिंह BPSC की परीक्षा में बिहार टॉपर हुआ है। पूरे बिहार में पहले स्थान प्राप्त करने पर पूरे गांव में खुशी की लहर है। स्वर्गीय मनोज सिंह तथा शिक्षिका माता शशि सिंह का पुत्र गौरव हैं… फिलहाल गौरव अभी पुणे में है। बताया जाता है कि मनोज के पिता जी का बचपन में ही देहांत हो गया था। जिसके बाद गौरव अपने ननिहाल में रहकर ही पढ़ाई लिखाई किया। प्रारंभिक शिक्षा गांव में मध्य विद्यालय तोरनी में हुई। उसके बाद सीएचएस वाराणसी में आगे की पढ़ाई की। फिर अभियंत्रण के लिए चयन हो गया। उसके बाद गौरव पीछे मुड़कर नहीं देखा।

लगातार तीन बार गौरव ने बीपीएससी में क्वालीफाई किया। पिछले दो बार उसका रैंक कुछ कम था, तो वह संतुष्ट नहीं हुआ। जिस कारण अफसर किबनौकरी भी नहीं की और अपने लक्ष्य की ओर लगा रहा। अंततः गौरव ने यह साबित कर दिया कि वह बिहार का सबसे अब्बल है। जिसने बीपीएससी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सब को गौरवान्वित किया है। चमराहा गांव में गौरव की मां तथा उसकी नानी एवं मामा काफी खुश हैं और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई तथा शुभकामनाएं दे रहे हैं। गांव के ही एक विद्यालय में गौरव की मां शिक्षिका है। बताया जाता है कि मां पहले जीवन बीमा की अभिकर्ता के रूप में भी काम कर चुकी हैं तथा अपने दो बच्चों को ऊंची शिक्षा के लिए प्रेरित करती हैं। अपने बच्चे की सफलता से गौरव की नानी भी काफी खुश हैं।

Share This Article