Brahmeshwar Mukhia Murder Case: धधक उठा था बिहार, जब 9 साल पहले आरा में हुए हाई प्रोफाइल मर्डर

Patna Desk

Patna Desk: 5 गोलियां… एक लाश… 9 साल… दस लाख रुपये का इनाम भी… लेकिन आज तक पता नहीं चला कि कातिल कौन है. ये बिहार के हाईप्रोफाइल हत्याकांडों में से ही एक केस है. पुलिस से लेकर सीबीआई भी आज तक ‘मुखिया जी’ के कातिल को नहीं ढूंढ पाई है.

History Of Ranveer Sena And Brahmoshwar Mukhiya - इन्होंने बनार्इ थी रणवीर सेना, 250 लोगों की हत्या का है आरोप | Patrika News

बिहार में नक्सलियों और सवर्णों के बीच दशकों तक चले खूनी संघर्ष का साक्षी रहे रणवीर सेना के सुप्रीमो ब्रह्मेश्वर मुखिया की आज नौवीं बरसी है. रणवीर सेना सुप्रीमो रहे ब्रह्मेश्वर मुखिया की 1 जून 2012 को आरा में गोलियों से भून कर हत्या कर दी गई थी. बिहार के भोजपुर जिले के पवना थाना क्षेत्र के खोपीरा गांव निवासी ब्रह्मेश्वर मुखिया का घर आरा शहर में कतिरा-स्टेशन रोड में है.

टिकारी के भोरी गांव में स्वर्गीय ब्रह्मेश्वर सिंह उर्फ ब्रह्मेश्वर मुखिया के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाया पुण्यतिथि | ISMA TIMES NEWS

एक जून 2012 को रोज की तरह सुबह में मुखिया अपने आवास की गली में ही टहल रहे थे, इसी दौरान सुबह के करीब चार-साढ़े चार बजे उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरा में हुई हत्या की इस वारदात के चंद घंटों बाद ही बिहार के हर इलाके से हिंसा और विरोध की खबरें आनी लगी थीं और देखते ही देखते आरा सहित कई शहर जलने लगे थे.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: जब 9 साल पहले आरा में हुए हाई प्रोफाइल मर्डर के बाद जल उठा था बिहार cbi is yet fail to caught the culprits of brahmeshwar -mukhiya-murderer case bramk

9 साल बाद भी भले इस मर्डर केस में हत्यारों का सुराग नहीं मिल सका हो लेकिन मुखिया हत्याकांड के बाद बिहार से लेकर दिल्ली तक की सियासत गरमा गई थी. मुखिया की हत्या के बाद आरा समेत पटना, औरंगाबाद, जहानाबाद एवं गया जिला समेत बिहार के अन्य जगहों पर उपद्रव हुआ था. आरा में तो उन्मादी भीड़ ने सरकारी तंत्र को खास तौर पर निशाने को लिया था. स्टेशन से लेकर सर्किट हाउस तक आग के हवाले कर दिए गए थे.

ब्रह्मेश्वर मुखिया हत्याकांड: हत्यारों का सुराग देने वाले को CBI देगी 10 लाख रुपए का इनाम | cbi announces reward of ten lakh rupees for informers of ranveer-sena-chief-brhmeshwar ...

हालात ऐसे थे कि आरा में भीड़ ने तत्कालीन डीजीपी अभयानंद पर भी हमला बोलने की कोशिश की थी और उनपर हाथ तक उठा दिया था. उस दिन आरा में लोगों के गुस्से का शिकार विधायक से लेकर पुलिस और मीडिया वाले तक बन रहे थे. मुखिया की हत्या के बाद देर शाम उनके शव का पोस्टमार्टम हुआ और अगले दिन यानी 2 जून को उनकी शव यात्रा निकली थी. पिता की हत्या के बाद उनके बेटे इंदुभूषण सिंह ने आरा के नवादा थाना में अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया था, जिसके बाद बिहार सरकार ने पहले एसआइटी का गठन किया और सच सामने नहीं आने पर सीबीआई जांच का आदेश दिया था. इस हाईप्रोफाइल मर्डर केस में कई बड़े लोगों का नाम सामने आया. लेकिन अभी तक यही पता नहीं चला कि ब्रह्मेश्वर मुखिया पर गोली चलाने वाले हमलावर कौन थे.

हत्यारे की हत्या पर दुख कैसा? | फॉरवर्ड प्रेस

कौन थे ब्रह्मेश्वर मुखिया
ब्रह्मेश्वर मुखिया बिहार में सवर्णों के प्रतिबंधित संगठन रणवीर सेना के सुप्रीमो थे. मुखिया पर 2012 तक 277 लोगों की हत्या और उनसे जुड़े 22 अलग-अलग मामलों में केस दर्ज थे. भोजपुर जिले के इस शख्स को 16 मामलों में उन्हें साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया था जबकि बाकी 6 मामलों में मुखिया को जमानत मिली थी. उनको 29 अगस्त 2002 को पटना के एक्जीबिशन रोड से पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया ने 9 साल तक जेल की सजा काटी औक उसके बाद आठ जुलाई 2011 को उनकी रिहाई हुई. जेल से छूटने के बाद ब्रह्मेश्वर मुखिया आरा में ही ज्यादा रहते थे और कतिरा स्थित आवास के समीप ही उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

1 जून 2012 को हुए इस हत्याकांड के बाद पहले बिहार पुलिस ने जांच क. बाद में परिवार वालों की मांग पर जिम्मा सीबीआई को दिया गया. पिछले साल ही सीबीआई ने इस केस की जांच के लिए आरा पहुंचकर भोजपुर जिले के एसपी के साथ इस केस के हर बिन्दु बारे में चर्चा की. इस दौरान कई तरह की जानकारियां भी ली गयी. वहीं हत्याकांड से संबंधित पुरानी फाइलों को खंगाला गया. घटना के बाद तैयार मोबाइल डाटा व कुछ नंबरों की सीडीआर भी खंगाली गयी.

दो साल पहले घंटों जांच व मंथन करने के बाद टीम वापस लौट गयी. यहां तक कि कातिलों का सुराग देनेवालों को 10 लाख रुपये इनाम देने की भी घोषणा की गई है. लेकिन आज तक ये पता नहीं चला कि एक प्रतिबंधित संगठन के सुप्रीमो के जिस्म में 5 गोलियां दाग कर उन्हें मौत के घाट उतारने वाले थे कौन? कौन था इस मर्डर का मास्टरमाइंड?

Share This Article