PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सुशासनी सरकार का पोल खुलता जा रहा है। क्योंकि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे अपराधियों का मनोबल भी लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। इसी बीच राजधानी पटना में एक बार फिर अपराधियों ने पटना पुलिस की चुनौति देते हुए लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।
दरअसल लूट का ताजा मामला राजधानी पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में देखने को मिला है। यहां बेखौफ अपराधियों ने पेट्रॉल पंप कर्मी से लाखों रूपए लूटकर फरार हो गए। खबरों के मुताबिक पेट्रॉल पंप कर्मी आज पंप के पैसों को लेकर बैंक में पैसे जमा कराने जा रहा था। लेकिन पंप कर्मी को अपराधियों ने घायल कर लगभग 5 लाख रुपये की राशि लूट कर फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल पम्प कर्मी को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। वहीं मामले की सूचना के बाद पुलिस मामले की छानबिन में जुट गई है। इस घटना में पेट्रॉल पंप कर्मी पर सहकर्मी के द्वारा ही लूट किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट