BREAKING – कुर्की होने से पहले लालू यादव के साले सुभाष यादव ने किया सेरेंडर।

Patna Desk

एक तरफ जमीन के बदले नौकरी घोटाले में लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे पर एडी की कार्रवाई चल रही है। वहीं दूसरी तरफ जबरन जमीन पर कब्जा करने के मामले में लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव पर भी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार के दिन एयरपोर्ट थाना अंतर्गत उनके आवास पर कोर्ट के आदेश को पालन करते हुए कुर्की की कार्रवाई करने एसपी पश्चिम डंडा अधिकारी एवं जेसीबी के साथ पहुंची हालांकि सुभाष यादव ने सेसरी एमपी एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।

जिसके बाद पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई रोकते हुए उनके आवास से वापस लौट गई। वही मामले की जानकारी देते हुए वेस्ट एएसपी दीक्षा ने बताया है कि सुभाष यादव के ऊपर धोखाधड़ी और रंगदारी के मामला दर्ज है जिसमें यह काफी दिनों से फरार चल रहे थे और उनके घर पर कुछ दिन पहले कुर्की का इतिहास चिपकाए गया था। उसी कड़ी में आज यहां हम लोग कुर्की करने पहुंचे थे लेकिन उनके द्वारा पटना के कोर्ट में आप समर्पण कर दिया गया है।

Share This Article