NEWSPR DESK- राजधानी से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है जो कि दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक सुनील कुमार की उपस्थिति में दानापुर रेलवे यार्ड में रेल दुर्घटना पर मॉक ड्रिल किया गया.
मॉक ड्रिल दानापुर मंडल और DRM बिहटा की 9वीं बटालियन ने संयुक्त रूप से किया इस दौरान रेल दुर्घटना के बाद बचाव कार्य एवं खतरों को कम से कम किए जाने को लेकर कार्य किया गया दिल में उपकरणों से भी डीआरएफ के कर्मी लैस रहे हैं.
सायरन बजते हैं मची अफरा-तफरी..
आपको बता दें कि सुबह 10:30 बजे दानापुर स्टेशन पर सायरन बजते ही अफरा-तफरी का माहौल हो गया रेलवे द्वारा दुर्घटना के पश्चात किए जाने वाले कार्य किए गए इसके बाद रेलवे कंट्रोल रूम द्वारा 9वीं बटालियन NDRF की टिम की मांग की सूचना मिलते हैं एनडीआरएफ की टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गए घटनास्थल पर पहुंचकर रेलवे के साथ संयुक्त रूप से बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया गया.
इस मॉक ड्रिल में एक यात्री पैसेंजर ट्रेन के दुर्घटना के बाद 8 मामूली यानी 7 गंभीर रूप से घायल और 5 मृत यात्रियों को दर्शाया गया वहीं रेलवे तथा एनडीआरएफ की टीम ने इस संयुक्त मॉक ड्रिल अभियान में सभी घायलों को सफलतापूर्वक छतिग्रस्त ट्रेन के कोच से बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भेजा गया क्षतिग्रस्त ट्रेन के कोच से घायलों और मृतकों को निकालने के लिए आधुनिक उपकरणों की भी सहायता ली गई एवं कोच को काटकर घायल यात्रियों को निकाला गया.