BREAKING- देश की सुरक्षा में तैनात आईटीबीपी और एयरफोर्स जवान को सैफ अली खान ने बनाया था निशाना, चढ़ गया पुलिस के हत्थे

Patna Desk

NEWSPR DESK- रेल यात्रियों को अपने विश्वास में लेकर लूट और ठगी करने वाले अंतरराजिये साइबर दिल्ली का अपराधी सैफ अली खान गिरफ्तार दरअसल दिल्ली के बवाना का ये गैंग लगातार राजधानी पटना में सक्रिय हो गया था यह गैंग 1जोड़ी बन कर यात्रियों के बीच उसके विश्वास को जीत कर यात्रा में उनके साथ हो जाता और यात्रियों के साथ लूट , छिनतई और साइबर ठगी जैसी घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता था।

 

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली डीएसपी नुरुल हक ने बताया की यह गैंग पटना में कई दिनों से सक्रिय था और हाल के दिनों में एक आईटीबीपी के जवान को ट्रेन यात्रा जाने के दौरान ठग ने अपने ठगी का शिकार बनाया था, इस मामले में पुलिस ने एक सैफ अली खान नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक सैफ अली खान दिल्ली के जेजे कॉलोनी का रहने वाला गैंग का सक्रिय सदस्य है।

 

पटना के सब्जीबाग में किराए के मकान में रहकर लगातार घटना को अंजाम दिया करता था और वहीं पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर स्टेशन के समीप से शातिर ठग सैफ अली खान को दर्जनों एटीएम एटीएम के साथ-साथ पासबुक ,बैग मोबाइल और नोटों जैसे कागज के बंडल के टुकड़े को बरामद किया है फिलहाल इस गैंग का दूसरा साथी सरगना फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है!

Share This Article