Breaking- नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार इन चेहरों को मिला मौका, जानिए कौन-कौन है शामिल

Patna Desk

NEWSPR DESK- नीतीश कैबिनेट का आज विस्तार हो ही गया. कैबिनेट विस्तार 14 मार्च को ही होना था, लेकिन भाजपा की तरफ लिस्ट फाइनल कर मुख्यमंत्री को नहीं दिया गया था. लिहाजा शपथ ग्रहण कार्यक्रम को एक दिन के लिए टालना पड़ा.

 

आज राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यापाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत अन्य मंत्री व विधायक मौजूद थे. भाजपा विधायक नीतीश मिश्रा ने मैथिली भाषा में मंत्री पद की शपथ ली. कुल 21 मंत्रियों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली है.

 

जिन नेताओं को राज्यपाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई उनमें….रेणु देवी, मंगल पांडेय, नीरज कुमार सिंह, अशोक चौधरी, लेसी सिंह,मदन सहनी, नीतीश मिश्रा, नितिन नवीन, दिलीप जायसवाल, महेश्वर हजारी, जनक राम, हरि सहनी, कृष्णंदन पासवान, जयंत राज, जमा खान, रत्नेश सदा, केदार प्रसाद गुप्ता, संतोष कुमार सिंह,सुनील कुमार, जनक राम और सुरेन्द्र मेहता शामिल हैं.

Share This Article