BREAKING – पटना के पाल होटल के बिल्डिंग में लगी आ*ग,दो लोग बुरी तरह घायल

Patna Desk

BREAKING- पटना के पटना जंक्शन के पास मशहूर पाल होटल के बल्डिंग मे भीषण आग लग गईं है। जिसमे दो लोग बुरी तरह घायल हो गए है। वही एक व्यक्ति छत पर फंसा हुआ है।दमकल कि टीम मौक़े पर पहुंची है।

आग कैसे लगा यह अब तक पता नहीं चल पाया है।वही आपको बता दे जिस वक्त होटल में आग लगी होटल में कई लोग मौजूद थे।दमकल की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है। यह भी बताया जा रहा है कि आग लगने की वजह से होटल में रखे सिलेंडर में भी ब्लास्ट हो रहा है।

Share This Article