BREAKING – पटना में ठेकेदार की लापरवाही में मजदूर की चली गई जान

Patna Desk

पटना-  एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित एक निर्माण अधीन मकान में पत्थर उतारने के दरमियान पत्थर दो मजदूरों के ऊपर गिर गया। जिसमे दोनो दब गए जिसमे दबने से दोनों कि मौत हो गई है।

बता दें की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित अटल पथ के नजदीक एक बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है।जहां ट्रक से निर्माण कार्य में लगाने के लिए पत्थर आया था, जिसे मजदूरों के द्वारा ट्रक से उतारा जा रहा था। उसी दरमियान पत्थर फिसल गया और दो मजदूर उसमें दब गए।पत्थर मे दबने के कारण दोनों की मौत हो गई।वहीं पाटलिपुत्र थाने की पुलिस के द्वारा दोनों मजदूरों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा गया है। वही करने वाले दोनों मजदूर खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और लगभग 2 महीने से यहां मजदूरी कर रहे थे। जिसमे एक का नाम बुधन यादव और दूसरे का नाम दिलखुश यादव बताया जा रहा है।

वहीं उन लोगों के साथ मजदूरी करने वाला प्रत्यक्षदर्शी देवचंद कुमार ने बताया है कि ट्रक से पत्थर आया था जिसे उतारने के लिए बोला गया हालांकि मजदूरों ने बोला कि इसके लिए क्रेन की आवश्यकता पड़ेगी लेकिन ठीकेदार के द्वारा कहा गया कि चार-पांच आदमी मिलकर उतार लो इसके बाद मजदूर उतारने में लग गए। इस दौरान एक पत्थर स्लिप कर गया और दोनो मजदूर दब गए जिससे दोनों की मौत हो गई।

 

Share This Article