NEWSPR DESK- MUNGER- एनडीए गठबंधन प्रत्यासी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगने मुंगेर पहुंचे विहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन, पिछड़ा अतिपिछड़ा जाति के वोटरों को लामबंद करने के लिए दलित बस्तियों का किया दौरा।
चौथे चरण में होने वाले लोक सभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुंगेर लोक सभा क्षेत्र में एनडीए गठबंधन के नेताओं ने झोंकी अपनी ताकत एनडीए गठबंधन प्रत्यासी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगने मुंगेर पहुंचे विहार सरकार के लघु सिंचाई मंत्री संतोष सुमन पिछड़ा- अतिपिछड़ा जाति के वोटरों को लामबंद करने के लिए दलित बस्तियों का किया दौरा।
महा दलित बस्तियों का दौरा करने के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करने के क्रम में उन्होंने ने कहा तीन चरणों में जिन इलाकों में मतदान हो चुके हैं उन इलाकों से रुझान सामने आ गए उन इलाकों में एनडीए गठबंधन भारी मतों से जीत रही है।
बिगत चुनाव में विहार में 40 सीटों में से 39 सीट एनडीए ने जीता था और इस बार 40 में से 40 एनडीए गठबंधन जीतने जा रही है इसी बात को लेकर हम दलित भाईयों को लामबंद करने के लिए महा दलित बस्तियों का दौरा कर रहे है और अपने दलित भाईयों को ये समझाने कि कोशिश कर रहे है कि बिहार में बिकास करवाना है तो केन्द्र कि नरेन्द्र मोदी सरकार के हाथों को मजबूत करना होगा। बाइट:- संतोष सुमन लघु सिंचाई मंत्री बिहार