सूबे के सबसे बड़ा अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है। आये दिन नए नए मामले सामने आते है। आपको बता दे की पोस्टमार्टम विभाग के एक्सरे रूम में कर्मी ने कार्टून में शराब छुपा कर रखी थी।
आपको बता दें कि आप प्रीतम राम यही से शराब की सप्लाई करता था और वह काफी दिनों से कारोबार चला रहा था।
बताया जा रहा है कि मद्यनिषेध विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पोस्टमार्टम रूम के कार्यालय के एक्स-रे रूम मैं शराब की खेत रखी गई है सूचना के आलोक में मधनिषेध के विभाग की टीम ने छेपमारी कर प्रीतम राम को गिरफ्तार किया है। जबकि दो अन्य भैया राम और साहब राम फरार हो गए है यह तीनों पोस्टमार्टम विभाग में सफाई कर्मी के तौर पर बहाल किए गए थे लेकिन इन लोगों के द्वारा ही पोस्टमार्टम रूम में चिरफाड का काम किया जाता था पूर्व में भी इनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी लेकिन मच प्रशासन की ओर से शिकायतों के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
बहरहाल पोस्टमार्टम विभाग के एचओडी और मच के अधीक्षक ने इस कार्रवाई के बाद चुप्पी साध ली है वही कॉल भी नहीं रिसीव कर रहे हैं।