NEWSPR DESK- लगातार कई बड़े स्कूल कॉलेजों में रैगिंग का दौर शुरू रहता है लेकिन आपको बता देखिए एक लंबे अरसे के बाद राजधानी पटना के एक कॉलेज के हॉस्टल में रैगिंग किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.
आश्चर्य की बात यह है कि रैगिंग करने का आरोप जिन पर लगा है वह सभी महिलाएं हैं इनमें 11 लड़कियां हैं जो कॉलेज में अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करती है जबकि एक हॉस्टल की वार्डन है इन सब को कटघरे में खड़ा करने वाली भी कॉलेज की स्टूडेंट है सभी 12 लोगो के ऊपर पीड़िता स्टूडेंट ने गंभीर आरोप लगाई है उसका दावा है कि उसने अपने साथ रैगिंग किए जाने का विरोध किया तो आरोपियों की तरफ से उसे एसिड अटैक की धमकी दी गई रास्ते से उठा लेने और जान से मरवा देने तक की धमकी दी गई.
पीड़िता मुजफ्फरपुर की रहने वाली है..
आपको बता दें कि रैगिंग का यह मामला पटना के आशियाना दीघा रोड स्थित सेंट जेवियर्स कालेज आफ मैनेजमेंट का है। दीघा के फेयर फिल्ड कालोनी मे कालेज का हॉस्टल है मुजफ्फरपुर जिले के एक इलाके की रहने वाली लड़की इस कॉलेज में bca फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट है पीड़ित युवती ने दीघा थाने में लिखित तौर पर एक कंप्लेन भी की है उस कंप्लेन के अनुसार पीड़िता स्टूडेंट पिछले 1 महीने की 1 फरवरी से हॉस्टल में रह रही है तभी से उसे हॉस्टल में रह रही दूसरी लड़कियों ने परेशान करना शुरू कर दिया है उसे प्रताड़ित किया और धमकी देने लगी.
धमकी देने का आरोप वार्डन पर भी लगा..
वही आपको बता दें कि इसमें बीकॉम ऑनर्स पास आउट बीसीपी थर्ड ईयर फर्स्ट ईयर और बीसीए फर्स्ट ईयर की कुल 11 लड़कियां शामिल हैं पीड़िता का आरोप है कि 8 मार्च यानी सोमवार को उसे हॉस्टल में ही आरोपी लड़कियों ने बंधक बना रखा था इसके बावजूद हॉस्टल की महिला वार्डन ने किसी प्रकार की कोई मदद नहीं की साथ ही वार्डन की तरफ से भी कैरियर को बर्बाद करने की धमकी दी गई आरोप है कि परिवार से भी मिलने से रोका गया इस पूरे मामले में पीड़िता ने पुलिस से संज्ञान लेकर कार्रवाई करने की मांग की है वहीं दीघा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने माना है कि पीड़िता लड़की ने थाने में लिखित कंप्लेंट की है वह अपने टीम के जरिए इस पूरे मामले की जांच करेगी दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई होगी.
पटना से राजन की रिपोर्ट…