BREAKING- नालंदा में अभ्यर्थियों ने कर दिया बड़ा हंगामा, BRC भवन में अफरा तफरी का माहौल

Rajan Singh

NEWSPR DESK- शुक्रवार को नालंदा में डाटा एंट्री ऑपरेटर की बहाली में बेरोजगारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी जिसके कारण बीआरसीसी भवन में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जिससे बहाली की प्रक्रिया पूरी तरह बाधित हो गई यही नहीं अभ्यर्थियों ने बीआरसीसी  भवन में जमकर बवाल काटा दूसरे जिले से आये अभ्यर्थियों ने मनमानी किये जाने का आरोप लगाते हुए  जमा किए गए फॉर्म और टेबल को भी इन लोगों ने तहस-नहस कर दिया.

यही नहीं फॉर्म जमा करने के लिए अभ्यार्थी एक दूसरे के ऊपर चढ़ गए जिससे कोरोना गाइड लाइन की धज्जियाँ उड़ गयी सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां चटकाई  जिसके कारण भगदड़ का माहौल हो गया दरअसल जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा मात्र 25 डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए बहाली प्रक्रिया शुरू की गई थी जिसके लिए पूरे प्रदेश से 15 सौ से अधिक बेरोजगार युवक और युवतियां यहां पहुंचे थे.

Share This Article