BREAKING- बिहार मे बढ़ते कोरोना मामले को लेकर, CM नीतीश का हाई लेवल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए बिहार में कोरोना कि दूसरी लहर में संक्रमितो की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है राज्य में अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4143 तक पहुंच गई है जिसमें अगर बात कर लिया जाए तो सिर्फ पटना में 1821 एक्टिव केस पाए गए हैं.

वहीं सोमवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए अपडेट के अनुसार राज्य में करुणा के 935 नए मामले सामने आए हैं सबसे अधिक राजधानी पटना में 432 नए केस कोरोना पॉजिटिव मिले हैं पिछले 5 महीने में यह सबसे ज्यादा संक्रमितो के मिलने का आंकड़ा बताया जा रहा है.

प्रदेश में तेजी से फैलते कोरोना संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज प्रदेश के सभी जिलों के डीएम और अन्य अधिकारियों संग वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये अहम बैठक करने वाले हैं। इस दौरान जिलों की तैयारी और स्थिति पर विचार-विमर्श के बाद सीएम नीतीश कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस की वजह से प्रदेश में पहले ही सभी निजी और सरकारी स्कूल कॉलेज और शैक्षणिक संस्थानों को 11 तक के लिए बंद कर दिया गया है वहीं भीड़ भाड़ वाले राजनीतिक या धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाई जा चुकी है।

Share This Article