NCERT ने कक्षा 6 की सामाजिक विज्ञान की पुस्तक के पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया है। बता दे पहले जहाँ कक्षा 6 में सामाजिक विज्ञान की तीन अलग-अलग पुस्तकें हुआ करती थीं, वही अब उन्हें मिलाकर एक ही पुस्तक में संकलित कर दिया गया है।
इतिहास, भूगोल और नागरिक शास्त्र तीनों की अलग-अलग किताब को एक हीं पुस्तक में कर दिया गया है। बता दे इस वर्ष कक्षा 3 और कक्षा 6 के छात्रों को नई किताबें मिलेंगी,इन किताबों के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसी के साथ कई अध्याय को जोड़ा गया है जिसमे महाभारत-पुराण का जिक्र है, बी.बी लाल का जिक्र है,वेदों का जिक्र है,तो वहीं प्राचीन साम्राज्यों को कम कर दिया गया है.