Breaking News : बिहार के नए डीजीपी बने राजविंदर सिंह भट्टी,1990 बैच के है आईपीएस भट्टी।

Patna Desk

NewsPRLive-बिहार के नए डीजीपी बने राजविंदर सिंह भट्टी,1990 बैच के है आईपीएस भट्टी। डीजीपी एसके सिंघल का कार्यकाल कल यानि सोमवार को समाप्त हो रहा है। ऐसे मे नये डीजीपी के नाम की घोषणा कर दी गई है ।

बिहार के नये डीजीपी के दौर में चार नाम आये थे । इसमें 1988 बैच के मनमोहन सिंह, 1989 बैच के आलोक राज के अलावा 1990 बैच के राजविंदर सिंह भट्टी एवं शोभा अहोतकर शामिल थे।जिसमे राजविंदर सिंह भट्टी के नाम पर मुहर लग चुकी है।

Share This Article