ब्रेकिंग न्यूज: पटना के गांधी मैदान थानाध्यक्ष राजेश कुमार सस्पेंड

Jyoti Sinha

पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां गांधी मैदान थाना प्रभारी राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की अनुशंसा पर की गई है, जिसे आईजी जितेंद्र राणा ने मंजूरी दी।

सूत्रों के मुताबिक, राजेश कुमार विधि-व्यवस्था को संभालने में बार-बार असफल साबित हो रहे थे। उनके कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कई घटनाओं को रोकने में लापरवाही सामने आई थी।

गोपाल खेमका हत्याकांड में भी उनकी भूमिका पर सवाल उठे थे और जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उन्होंने समय पर उचित कार्रवाई नहीं की। एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने समीक्षा बैठक के दौरान राजेश कुमार के कार्यों की विस्तृत जांच की और कई स्तरों पर उनकी गंभीर चूकें पाई गईं।

इन्हीं कारणों को ध्यान में रखते हुए उनके खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है।

Share This Article