News PR Live
आवाज जनता की

BREAKING- पिएचसी के पीछे दवा फेके जाने मामले में सीएस के निर्देश पर पिएचसी प्रभारी ने लिया संज्ञान

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR DESK– पताही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पताही के पूछे बगीचे में कई प्रकार के दवाई फेके जाने के मामले में सिविल सर्जन मोतीहारी जे निर्देश पर पिएचसी प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने डॉ अमजद करीम के अध्यक्षता में पांच सदस्यीय टीम का गठन कर पिएचसी के पीछे दवाई फेके जाने के साथ स्टोर का जाँच करने का आदेश दिया है.

जांच टीम ने डा अमजद करीम के नेतृत्व में गुरुवार को बगीचे में फेंके गए दवा की जांच किया गया साथ ही फेके गए दवा का वीडियो ग्राफी कराने के बाद एकत्रित कर जाच को शीलबन्द कराया गया , साथ ही स्टोर में रखे गए दवाई का पंजी से जाच किया जा रहा है.

- Sponsored -

- Sponsored -

साथ ही पिएचसी प्रभारी प्रसाद ने अपने पत्रांक 87 दिनांक 3 फरवरी 2021 द्वारा स्टोर कीपर नागेश शंकर से किस परस्थिति में दवा फेंके जाने संबंधी जानकारी 24 घंटा में देने का निर्देश दिया गया है , साथ ही पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा स्टोर में किस परस्थिति में दवा एक्सपायर हुआ और दवा एक्सपायर की जानकारी आपके द्वारा पत्राचार दवा क्यो नही किया गया साथ ही दवा एक्सपायर होने पर बिना वरीय पदाधिकारी के आदेश के बिना आपके दवा दवा बगीचे में कैसे फेका गया.

इसकी लिखित जानकारी देने का निर्देश दिया गया है , जाच टीम के जाच में हजारों पीस एक्सपायर दवा के साथ ही बच्चा के पेट दर्द का लैक्टिलोज सिरप 70 पीस जिसका एक्सपाएरिंग डेट जून 2021 है बरामद किया गया साथ ही बगीचे से फेके गए कई प्रकार के दवा को बरामद किया गया , ज्ञात हो कि पिएचसी के पीछे बगीचे में हजारों मूल्य की दवा फेके जाने का फोटो वायरल हुआ था.

जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को जाच किया गया ,पिएचसी प्रभारी डॉ मोहनलाल प्रसाद ने बताया कि पिएचसी के पीछे दवा फेके जाने का जांच करने को लेकर पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है , स्टोर का जाच किया जा रहा है , स्टोर कीपर से दवा फेके जाने को लेकर स्पस्टीकरण मंगा गया है , जाच रिपोर्ट आते ही वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के आलोक में दोषोयो पर करवाई किया जाएगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.