BREAKING- गिरिराज सिंह के बांस वाले बयान पर तेजस्वी बोले- हिंसा फैलाने वाले मंत्री को पुरस्कृत करते हैं सीएम नीतीश

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- मोदी सरकार कद्दावर मंत्री गिरिराज सिंह और बेगूसराय के सांसद ने करा तेवर अख्तियार करते हुए एक बयान दिया इस बयान को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गिरिराज सिंह के बांस वाले बयान पर नीतीश सरकार को झड़ते हुए तंज कसा की गलती उजागर करने वाले पत्रकारों पर नीतीश सरकार f.i.r. लेकिन हिंसा फैलाने वालों मंत्रियों को पुरस्कृत करती है

आपको बता दें कि सांसद गिरिराज के बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बात आप उन्हीं से पूछिए कहां की क्या पिटाई का शब्द बोलना कहीं से उचित है या अनुचित शब्द है ऐसे में या उन्हीं से पूछिए

क्या है बांस से पिटाई का विवादित मामला जाने..

आपको बता दें कि शनिवार को बेगूसराय पहुंचे केंद्रीय मत्स्य पालन पशुपालन एवं डेयरी मंत्री सह सांसद बीजेपी के कद्दावर नेता अपने संसदीय क्षेत्र के सीमा गांव में आयोजित किसान संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने कहा कि अगर अधिकारी नहीं सुनते हैं तो उन्हें बांस से मारो हम किसी अधिकारी के नजायज नंगा नृत्य को बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं उन्होंने कहा था कि सांसद, एमएलए, डीएमएचपी, वीडियो और डीडीसी यह आप के अधीन है आप अपनी अच्छी बात लेकर जाएं यहां एक मित्र ने लिख कर दिया कि सीईओ गड़बड़ कर रहे हैं मैंने एसडीओ को दिया कि देखिए आप जाएं यह बात गिरिराज को कहने की जरूरत नहीं है

यह आपका अधिकार है आपके अधिकार का हनन होगा तो गिरिराज आपके साथ खड़ा रहेगा क्योंकि आपने मुझे सांसद बनाए हैं आपने किसी को एमएलए और किसी को जिला परिषद बना है वही गिरिराज सिंह ने कहा कि यह मैं सुनना नहीं चाहता ना हम नाजायज करेंगे और ना नजायज बर्दाश्त करेंगे ना हम किसी अधिकारी को नाजायज काम करने के लिए कहते हैं और ना हम किसी अधिकारी के न जाए नंगा नृत्य को बर्दाश्त कर सकते हैं

Share This Article