BREAKING- राजनीतिक गलियारे में हलचल, शहाबुद्दीन को लेकर शुरू हो गया खेल, नीतीश के खासमखास MLC पहुंचे ओसामा से मिलने

Rajan Singh

NEWSPR DESK- शहाबुद्दीन के मौत के बाद आरजेडी खेमे में हलचल तो हो ही रही थी कई आरजेडी विधायक ने लालू के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भाग लेने की बात नहीं कर रहे थे और शहाबुद्दीन को ही अपना परिवार मान रहे थे.

आपको बता दें कि डैमेज कंट्रोल के लिए आज सुबह आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव शहाबुद्दीन के गांव पहुंचे थे और उनके बेटे ओसामा से भी मुलाकात की लेकिन मुलाकात के बाद रीतलाल यादव ने कहा था कि वह दुख की इस घड़ी में परिवार वाले को सांत्वना देने आए थे.

अब एक बड़ी खबर सामने निकलकर जो आ रही है वह नीतीश कुमार के खासमखास और जदयू के एमएलसी राधाचरण शाह पहुंचे हैं शहाबुद्दीन के पैतृक आवास प्रतापपुर और ओसामा से मुलाकात भी की है एमएलसी राधाचरण शाह के साथ जदयू के नेता और पूर्व विधायक विजेंद्र यादव भी मौजूद थे.

यह दोनों नेता पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ थे लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के समय इन्होंने अपना रुख बदलकर नीतीश कुमार के साथ चले गए थे ऐसी स्थिति में क्यास लगाया जा रहा है कि आखिर क्या हो रहा है राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है क्यास यह भी लगाया जा रहा है कि शहाबुद्दीन की पत्नी कहीं जदयू में तो नहीं जा रही है अगर ऐसा होता है तो नीतीश के लिए हुकुम का एक्का होगा प्रतापपुर.

Share This Article