NEWSPR DESK- पूरे बिहार में आने वाले समय में पंचायत चुनाव होना है जिसे लेकर अभी से ही नूरसराय क्षेत्र में जगह-जगह चुनावी रंजिश का माहौल दिख रहा है। ताजा मामला नूरसराय थाना क्षेत्र के नूरसराय इलाके की है जहां पंचायत चुनाव लड़ने को लेकर वर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी के द्वारा एक महिला के साथ मारपीट की बात सामने आ रही है। पीड़ित महिला महिला ने आरोप लगाया कि इस बार हम भी चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं.
जिसका विरोध वर्तमान जिला परिषद सदस्य प्रतिमा देवी व उनके गुर्गों के द्वारा लगातार किया जा रहा हैं और मेरे साथ आज इसी विवाद को लेकर फिर से मारपीट किया गया।जख्मी महिला ने बताया कि जब जब वह पंचायत चुनाव मैदान में उतरने की बात करती है ठीक उसी वक़्त उसके साथ मारपीट किया जाता है.
और चुनाव मैदान में उतरने से मना भी किया जाता है। मारपीट के बाद पीड़ित कंचन देवी ने नूरसराय थाने में एफ आई आर दर्ज कराने के लिए गई लेकिन महिला ने बताया कि वहां थानाध्यक्ष ने FIR लेने से मना कर दिया। जिसके कारण महिला रात के समय में ही अपने पूरे परिवार को लेकर एसपी के यहां गुहार लगाने एसपी आवास पहुच गई।जहां पदाधिकारियो की पहल पर नूरसराय थाना में आवेदन दर्ज करवाया गया। बरहाल एसपी कार्यालय के कर्मियों के द्वारा महिला को समझा-बुझाकर नूरसराय थाना भेज दिया गया है.
जहां उसके मामले की सुनवाई की जा रही है। वह इस मामले को लेकर वर्तमान जिप सदस्या ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत और बेबुनियाद बताया है उन्होंने कहा है कि मामला दो गोतिया के बीच जमीन जायदाद को लेकर है लेकिन इसको चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।