BREAKING- Whatsapp हो सकता है बंद, whatsaap ला रही है नई प्राइवेसी पॉलिसी, 15 मई है डेडलाइन

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- WHATSAPP नई पॉलिसी के साथ आ रही है 15 मई तक है डेडलाइन का प्लान आपको बता दें कि इंस्टेंट मैसेजिंग एप WHATSAPP एक बार फिर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy Policy) लेकर आ रही है पिछली प्राइवेसी पॉलिसी पर काफी विवाद हुआ था जिसके बाद इसे अपडेट किया गया हमारी सहयोगी वेबसाइट bht.in के मुताबिक अब नहीं प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी करने की डेडलाइन 15 मई तक तय की गई है.

फेसबुक का मालिकाना हक वाली कंपनी व्हाट्सएप ने फिर से अपनी प्राइवेसी पॉलिसी तैयार की है जल्द ही नई पॉलिसी की पूरी गाइडलाइंस जारी की जाएगी पिछले विवाद को देखते हुए कंपनी ने इस बार पूरी सावधानी बरती है.

व्हाट्सएप की नई पॉलिसी में यूजर को पूरी तरह से संतुष्ट करने की कोशिश की गई है व्हाट्सएप का कहना है कि उसने यूजर के निजता के अधिकारी को पूरी तरह से बरकरार रखा है बिना यूजर की सहमति के उसका डाटा किसी को भी देने का कोई सवाल नहीं है क्योंकि लोगों की पर्सनल चैट एनक्रिप्टाइड फॉर में रहती है जिसने ना तो व्हाट्सएप और ना ही फेसबुक की कोई थर्ड पार्टी देख सकती है.

व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी करने के लिए डेडलाइन भी तय कर दी गई है 15 मई तक नहीं प्राइवेसी पॉलिसी को मंजूरी नहीं करने पर आपकी व्हाट्सएप सर्विस बंद हो सकती है.

नई पॉलिसी को मंजूरी करने के लिए व्हाट्सएप ने पूरा वक्त दिया है जिससे यूजर नहीं अपडेट पॉलिसी को ठीक तरह से समझ कर उसे मंजूर कर सकें अगर किसी यूज़र ने पॉलिसी पर सहमति नहीं जताई तो उसकी व्हाट्सएप सेवा सीमित की जा सकती है हाला की कौन सी सेवा सीमित होगी और कौन सी नहीं इसके बारे में फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है.

Share This Article