भोजपुर में घूसखोरी का भंडाफोड़, आवास सहायक 5 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भोजपुर आरा में पीएम आवास योजना में तीसरी किस्त जारी करने के नाम पर घूसखोरी का मामला सामने आया है। चकिया पंचायत के आवास सहायक मनीष कुमार को बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने 5 हजार रुपए घूस लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, फतेहपुर निवासी लाभुक रामजी सिंह ने शिकायत की थी कि आवास सहायक उनसे तीसरी किस्त के भुगतान के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम के डीएसपी गौतम कृष्णा के नेतृत्व में जाल बिछाया गया।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने घूस लेते दबोचा। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही लाभुक ने 5 हजार की राशि मनीष कुमार को सौंपी, तभी निगरानी टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम में मोहम्मद निजामुद्दीन, असी रवि शंकर, सिपाही पंकज कुमार और शंभू राय शामिल थे।

आरोपी को निगरानी थाना ले जाया गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को निगरानी थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। निगरानी की इस कार्रवाई से पंचायत स्तर पर सरकारी योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार उजागर हुआ है। स्थानीय लोगों ने निगरानी टीम की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि आगे भी ऐसे भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी।

Share This Article