पटना: राजधानी पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित सिपारा पुल पर शुक्रवार को फोर्ड अस्पताल में कार्यरत अमित कुमार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इस सनसनीखेज वारदात की गुत्थी पटना पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता समेत दो शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मुख्य साजिशकर्ता कुंदन कुमार, मणिकांत और शेख शहाबुद्दीन उर्फ बाबुल के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक और हथियार भी बरामद कर लिए हैं।पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुंदन कुमार अमित की पत्नी से नजदीकी रखता था और उसकी शादी से नाखुश था। इसी कारण उसने पेशेवर शूटरों को सुपारी देकर हत्या की साजिश रची और वारदात को अंजाम दिलवाया।फिलहाल, सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।