पटना में दिनदहाड़े गो*लीकां/ड: स्कूटी सवार युवक की हत्या

Patna Desk

पटना में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला सुल्तानगंज मस्जिद के पास स्थित मरीन ड्राइव जेपी पथ का है, जहां शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी।मृतक की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है, जो अपनी स्कूटी पर सवार होकर गांधी मैदान की ओर जा रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसका पीछा किया और पीछे से सिर में गोली मार दी।

गोली लगते ही शाहनवाज सड़क पर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को पीएमसीएच अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है और अपराधियों की पहचान व घटना के पीछे की वजह जानने में लगी हुई है।

Share This Article