रोहतास में मॉर्निंग वाक के दौरान भाई-बहन लापता, लड़की की तय हो चुकी है शादी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के शुकुलपुरा गांव से रविवार की अहले सुबह तीन लड़की और एक लड़का के लापता होने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर परिजनों ने करगहर थाने में आवेदन देकर खोजबीन के लिए गुहार लगाई है।
परिजनों ने बताया कि आज लगभग सुबह 4 बजे सभी मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे, लेकिन काफी देर तक वह लोग घर वापस नहीं आए। जिसके बाद खोजबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन करने के बाद भी सभी लोग नहीं मिले और ना ही उन सभी का अभी तक कुछ पता चल पाया है। जिसके बाद इस मामले में परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई किया है। लापता लड़का एवं लड़कियों में शुकुलपुरा गांव से प्रमोद शुक्ला की 18 वर्षीय पुत्री सपना कुमारी, 12 वर्षीय पुत्री कल्पना कुमारी एवं 10 वर्षीय पुत्र पवन कुमार शुक्ला तथा जयराम बैठा की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी है।
18 वर्षीय सपना कुमारी की होने वाली थी शादी : परिजनों और ग्रामीणों के अनुसार प्रमोद शुक्ला की 18 वर्षीय पुत्री सपना की शादी तय हो चुकी थी और कुछ दिनों में ही उसकी शादी संपन्न होने वाली थी। आज सुबह जब सपना घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकल रही थी। तभी परिजनों द्वारा उसे अकेले बाहर नहीं जाने को कहा गया और उसके साथ उसकी छोटी बहन और भाई दोनों को साथ में मॉर्निंग वॉक के लिए भेजा गया। लेकिन काफी देर हो जाने के बाद वे तीनों भाई बहन वापस घर नहीं आए। जिसके बाद परिजनों को शंका होने लगी और सभी परिजनों ने बहुत खोज कि यहां तक की सभी रिश्तेदारों को भी फोन करके पता किया गया। लेकिन अभी तक इन लोगों का कोई अता पता नहीं चल पाया है।
वहीं जयराम बैठा की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी गरीब परिवार से आते है। अंजलि खेतों में मजदूरी का काम भी किया करती थी। अंजलि प्रतिदिन सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकल जाती थी। लेकिन प्रमोद शुक्ला की दो पुत्रियां और एक पुत्र प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक के लिए नहीं जाते थे।

प्रेम प्रसंग में फरार होने की जताई जा रही है आशंका : वहीं लापता हुए सभी लोगों के बारे में ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की बातें कहीं जा रही है। कोई कह रहा है कि प्रमोद शुक्ला की 18 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी का पूर्व से ही किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसकी शादी तय होने के बाद अपने प्रेमी के संग फरार होने की बात कही जा रही है।

पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी : वहीं इस पूरे प्रकरण में करगहर थाने की पुलिस ने बताया कि परिजनों द्वारा थाने में आवेदन दी गई है। आवेदन के आधार पर सभी बिंदुओं को देखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है अभी फिलहाल कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी। फिलहाल पुलिस इन सभी को ढूंढने का प्रयास कर रही है।

Share This Article