पटना: राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार ने एक प्रेस बयान जारी कर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के वक्तव्य पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि अगर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चुनाव में जमानत पर बाहर आ जाते हैं तो एनडीए के सीट में बढ़ोतरी होगी। इस बारे में मेरा कहना है कि अगर ऐसी बात है तो सुशील कुमार मोदी जदयू एवं भाजपा के सभी लोग मिलकर लालू प्रसाद की जमानत करवा दें, जिससे की एनडीए की सीटों में फायदा हो।
भाई अरुण कुमार ने कहा कि जब से भाजपा वाले लोग को एहसास होने लगा है कि विधानसभा के चुनाव में लालू प्रसाद बाहर आ सकते हैं तब से सुशील मोदी समेत कई लोगों की नींद उड़ गई है और इस कारण वे अनाप-शनाप बोल रहे हैं।