दिल्ली में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से हत्या, बोटी-बोटी काट कर नहर में फेंका, पूरी रात शरीर को चाकू से काटते रहे पति-पत्नी

Patna Desk

NEWSPR /DESK : नई दिल्ली। दिल्ली में हादसों के खबरों की भरमार होती जा रही है। हर हत्या की खबरों से अखबारों के पेज पटे पड़े हैं। ऐसे में जून महीने में हुई एक हत्या को लेकर अब सनसनीखेज खुलासा हुआ है। बता दें कि अपनी उधारी मांगने पर बुजुर्ग महिला की बड़ी बेरहमी से मार डाला गया। इतना ही बुजुर्ग महिला की लाश को जिस दंपति ने मारा था, वो लाश को सारी रात काटता रहा। यह मामला पिछले महीने की 30 जून का है। दिल्ली के मोहन गार्डन में 65 साल की एक बुजुर्ग महिला कविता ग्रोवर की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या को अंजाम देने वाले पति-पत्नी उस महिला के पड़ोस में ही रहता था। बता दें कि वारदात वाले दिन बुजुर्ग महिला का बेटा और बहू अपने घर हरियाणा गए थे। ऐसे में मौका की ताक में बैठे पति-पत्नी ने तेजधार हथियार से बुजुर्ग महिला की हत्या कर उसकी लाश के कई टुकड़े भी कर दिए थे।

लाश के कई टुकड़े करने के बाद पति-पत्नी ने महिला की लाश को एक बैग में भरकर नजफगढ़ के नाले में फेंक दिया। वहीं महिला की हत्या के बाद दोनों पति-पत्नी उत्तराखंड चले गए। वहीं जब महिला के बेटे और बहु वापस आए तो उन्होंने घर में मां को ना पाकर इसकी रिपोर्ट थाने में दी। जिसके बाद पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज कर खोजबीन शुरू की।

पुलिस की पड़ताल चल ही रही होती है कि पता चलता है कि बुजुर्ग महिला के लापता होने के साथ ही पड़ोस में रहने वाले पति-पत्नी भी अपने घर से नदारद हैं। ऐसे में पुलिस को इनपर शक हुआ। वहीं इनकी आखिरी लोकेशन भी उत्तराखंड के रानीखेत में मिली। आरोपी पति-पत्नी लगातार अपनी लोकेशन बदलते रहे, ऐसे में पुलिस को उनपर शक हुआ। जहां उन्हें बरेली में पाया गया। इसी जगह पर उन दोनों का मोबाइल स्विच ऑफ शो बता रहा था।

पुलिस को इन्हें पकड़ने में सबसे अधिक मदद सीसीटीवी फुटेज से मिली। क्योंकि जिस गाड़ी से ये दोनों सफर कर रहे थे, उसकी नंबर प्लेट सीसीटीवी में कैद हो गई थी। इसके बाद पुलिस उस नंबर पर रजिस्टर्ड पते पर पहुंची जहां दोनों आरोपी छुपे हुए थे। पुलिस ने बरेली पहुंचकर दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पति-पत्नी की पहचान अनिल आर्य (37) और पत्नी कामिनी (30) के तौर पर हुई l

Share This Article