BSEB लेगा 11th में एडमिशन, बिहार बोर्ड और CBSE की जून-जुलाई में होगी प्रक्रिया

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। क्लास 11TH में दाखिला के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड अगले सप्ताह तक फॉर्म जारी कर सकता है। बताया जा रहा कि बिहार बोर्ड के स्टूडेंट्स और CBBE और CISCE के दसवीं पास स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग तिथि जारी की जाएगी। हालांकि अभी तक इनके रिजल्ट नहीं आए हैं। बिहार बोर्ड के छात्रों का रिजल्ट जून तक आने की संभावना है।

बता दें कि इस बार 5464 स्कूल और कॉलेज में 21 लाख से अधिक सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। वहीं ऑनलाइन आवेदन लेने के पहले बोर्ड द्वारा जिलेवार सीटों की सूची जारी की जाएगी। इसमें हर कॉलेज और स्कूल में संकायवार कितनी सीटें होंगी, इसकी जानकारी दी जाएगी। बोर्ड की मानें तो पिछले साल 3664 स्कूल और कॉलेज के लिए 17 लाख से अधिक सीटें इंटर नामांकन के लिए जारी की गई थी।

ऑनलाइन आवेदन के लिए तीन चरणों में मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। ये मार्क्स के आधार पर होगा। वहीं 2018 से 4 सालों में CBSE के 3 लाख 4 हजार 405 बच्चों ने बिहार बोर्ड में शामिल हुए तो इसी दौरान ICSE के 69805 बच्चों ने बिहार बोर्ड का रुख किया है। यही कारण है कि बिहार बोर्ड को अलग से एडमिशन की तिथि जारी करनी पड़ी है।

Share This Article