NEWS PR DESK- बिहार बोर्ड आज से मैट्रिक-इंटर के लिए विशेष और कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. आज 2 मई से लेकर 13 मई तक परीक्षा होगी. परीक्षा की पहली पाली का समय सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक है. दूसरी पाली का समय दोपहर 2:00 से शाम के 5:15 तक है.
निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षार्थी एक घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं. क्योंकि परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. प्रथम पाली में 8:30 से 9 बजे तक प्रवेश कर सकेंगे वहीं दूसरी पाली में एक बजे से डेढ़ बजे तक प्रवेश की अनुमति मिलेगी. इसके बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा. परीक्षा का समय 3 घंटा 15 मिनट है, जिसमें से 15 मिनट का समय प्रश्नों को पढ़ने और समझने के लिए छात्रों को दिया गया है. इंटरमीडिएट के सभी विषय कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस की परीक्षा होगी तो मैट्रिक के लिए सभी विषयों की परीक्षा होगी.
इंटर और मैट्रिक की विशेष कंपार्टमेंटल परीक्षा में 2,422 परीक्षार्थी ने फॉर्म भरा है. परीक्षा के लिए जिले मे सभी 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वही इंटरमीडिएट के लिए दो परीक्षा सेंटर बनाए गए हैं. इसमें विशेष परीक्षा के लिए 1464 और कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए 958 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है. कैमूर जिले में टोटल 2,422 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इंटरमीडिएट के लिए प्रैक्टिकल की परीक्षा 14 और 15 मई को होगी।