आज जारी हो सकता है बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, यहां देख सकेंगे परिणाम

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार बोर्ड की 10वीं या मैट्रिक परीक्षा का रिजल्‍ट आज जारी हो सकता है। इससे पहले बोर्ड रिजल्‍ट जारी किए जाने से संबंधित सूचना देगा। फिर ऑफिशियल वेबसाइट्स biharboardonline.bihar.gov.in और biharboardonline.com पर रिजल्‍ट जारी करेगा। रिजल्‍ट एसएमएस के माध्‍यम से भी जाना जा सकता है।

बिहार बोर्ड ने 24 मार्च को गणित का पेपर आयोजित किया था, जिसके बाद कॉपियां का मूल्यांकन किया गया। बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स (BSEB 10th Toppers) के इंटरव्यू की प्रक्रिया भी लगभग पूरी कर ली है। करीब 17 लाख छात्रों को अपने मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार है, जो फरवरी 2022 में आयोजित बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इनका इंतजार जल्द खत्म होने वाला है।

बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया गया था, ऐसे में 10वीं का रिजल्ट भी ऑनलाइन ही जारी होगा। जिसके बाद छात्र biharboardonline.bihar.gov.in से रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी आज ही जारी की जा सकती है। ऊपर दी गई वेबसाइट क्रैश होने की स्थिति में छात्र वैकल्पिक रूप से Onlinebseb.in, Biharboardonline.com के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

Share This Article