आज 57 वां स्थापना दिवस मना रहा है BSF, बिहार जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने दी जवानों को बधाई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बीएसएफ के स्थापना दिवस पर बिहार जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता संजीव श्रीवास्तव ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है. आपको बता दें कि आज देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का स्थापना दिवस है. यह हर साल 1 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन यानी 1 दिसंबर को BSF 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल आज के दिन ही 1965 में BSF का गठन किया गया था.

संजीव श्रीवास्तव जवानों को नमन करते हुए कहा, “देश की सीमाओं के सजग प्रहरी बीएसएफ इंडिया के स्थापना दिवस पर ‘सीमा सुरक्षा बल’ के कार्मिकों और उनके परिजनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. सम-विषम परिस्थितियों में मातृभूमि की रक्षा हेतु आपका समर्पण प्रेरणादायक है. आप सभी की कर्तव्यनिष्ठा को सादर नमन. ”

BSF ने कहा- देश की रक्षा करना सम्मान की बात
वहीं इस मौके पर BSF ने भी कू ऐप के माध्यम से कहा, आज 01 दिसंबर 2021 है. आज के दिन हमें मातृभूमि के सेवा करते हुए 57 साल के हो गए हैं और यह अनंतकाल तक जारी रहेगा. देश की सेवा करना रक्षा और सम्मान की बात है. ”

बता दें कि BSF यानी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ( सीमा सुरक्षा बल) की स्थापना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इस फोर्स का गठन 1 दिसबंर, 1965 को के. एफ. रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में ‘किया गया था.

Share This Article