बिहार विधान मंडल बजट सत्र आज हो सकता है गर्माहट भरी होगी बिहार के मुख्य विरोधी दल राजद के तेवर सीए साफ दिख रहा है कि विधानमंडल शुरू होते ही कई मुद्दों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है आपको बता दें कि सत्ता पक्ष भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयारी कर ली है सरकार ने सदन में माननीयों के सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हो चुका है विपक्ष के कई सवाल ऐसे होंगे जो सरकार को चुप सकती है लेकिन सरकार भी पूरी तरीके से तैयार है विपक्ष को जवाब देने के लिए.
हर मोर्चे पर विफल सरकार: राजद
ललित यादव ने सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया है। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना में भी बिहार में घोटाला हो गया। जांच के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया। इसे विपक्ष जोर-शोर से सदन में उठाएगा। विधि-व्यवस्था का बुरा हाल है। पटना में सरेशाम एयरलाइंस कर्मी की हत्या कर दी गई और पुलिस-प्रशासन उस पर गोल-मोल जवाब देकर पल्ला झाड़ चुका है। न केवल मृत कर्मी बल्कि आरोपी के परिजन भी पुलिसिया जांच से संतुष्ट नहीं हैं।
महंगाई से लोगों का बुरा हाल है। किसानों की स्थिति ठीक नहीं है। विधायिका को समाप्त करने पर सरकार तुली हुई है। विपक्ष की कौन कहे, सत्तापक्ष के भी विधायकों की कोई नहीं सुन रही है। विकास के नाम पर लूट-खसोट चल रहा है। ऐसे में अगर राज्य के सबसे बड़े पंचायत और लोकतंत्र के मंदिर में भी विपक्ष की आवाज दबाई जाएगी तो हमारे पास अपनी आवाज उठाने के अलावा क्या विकल्प बच जाता है।
शिक्षा-स्वास्थ्य के मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा : शर्मा
कांग्रेस पार्टी की ओर से बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप शिक्षा,स्वास्थ्य, रोजगार, नगर विकास सहित विभिन्न मुद्दों को सदन में उठाया जाएगा। कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा कि जनता ने सत्ता व विपक्ष के सभी दलों को वोट देकर जन समस्याओं को दूर करने के लिए नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी है। जो सत्ता में हैं, उनके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है। कांग्रेस सदन में विपक्ष की भूमिका जिम्मेदारी के साथ निभाएगी।
उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल करते हुए कहा कि पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) को विश्व स्तरीय बनाए जाने की बात राज्यपाल ने 2020 में भी की थी। इसमें विश्व स्तरीय बनाने के मानक क्या हैं, इस अस्पताल की बदतर हालात किसी से छिपी नहीं है।
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक आज
भाजपा विधानमंडल दल की बैठक 19 फरवरी को होगी। बैठक की अध्यक्षता दल के नेता और उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में बैठक अपराह्न 4:00 बजे से शुरू होगी। बैठक में पार्टी के सभी विधायक व विधान पार्षद शामिल होंगे। बजट सत्र के दौरान विभिन्न विभागीय विषयों पर होने वाले अनुदान मांग, सत्र के दौरान सदन की बैठक में सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के संबंध में बैठक में विस्तार से चर्चा होगी।