NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार आज 28 फरवरी को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 का बजट पेश करेगी. बिहार के लोगों को इस बजट से काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद ये पहला बजट पेश हो रहा है.
बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी का ये पहला बजट है, जिसे वो सदन के पटल पर रखेंगे. सरकार ने लोगों से 20 लाख नौकरी और रोजगार समेत कई लाभकारी योजनाओं के वादे किए हैं. अब देखना यह है कि ये बजट जनता की उम्मीदों पर कितना खरा उतरता है.