NEWSPR डेस्क। गोपालगंज में यूपी के तर्ज पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बुलडोजर चल रहा। शहर के बंजारी चौक से लेकर एन एच 27 पर अवैध रुप से कब्जा किए गए सभी दुकानों पर अतिक्रमण को बुलडोजर से मुक्त कराया जा रहा है। इस मामले में नगर परिषद के सहायक कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा है कि आवागमन की सुविधा और नाले की सफाई सुनिश्चित करने के लिए यह अतिक्रमण हटाया जा रहा।
अंचल पदाधिकारी राकेश कुमार के मुताबिक बंजारी मोड़ से पूरे शहर में आज 60 दुकानों को अतिक्रमण मुक्त अभियान का शुभारंभ किया गया है। यह अभियान निरंतर चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि अस्थाई अतिक्रमण के लिये एक दिन पूर्व लोगो को नोटिस देकर आगाह किया गया था।
आज दूसरे दिन अतिक्रमण हटाया जा रहा है। जबकि स्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ अनुमंडल कार्यालय से नोटिश भेज कर उन्हें भी हटाया जाएगा। चाहे कोई कितना बड़ा क्यों न हो उससे कोई लेना देना नहीं है। न्यायालय से अतिक्रमण हटाने का आदेश है। उसे प्रशासन हटाने का प्रयास कर रही है।
गोपालगंज से मंजेश मिश्रा की रिपोर्ट