बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का मोदी सरकार को प्रस्ताव, पटना से दिल्ली के बीच चलाएं बुलेट ट्रेन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ ने भारत की मोदी सरकार को बिहार में बुलेट ट्रेन चलाए जाने का प्रस्ताव भेजा है। बीसीसीआई बिहार ने मोदी सरकार और रेल मंत्री से यह आग्रह किया है कि बिहार में भी बुलेट ट्रेन की कनेक्टिविटी दी जाए जिससे लोगों को दिल्ली जाने में अत्यधिक सुविधा मिल सके। यदि यह प्रस्ताव सरकार मान लेती है तो बिहार की जनता के लिए एक बड़ा उपहार होगा।

इससे पहले दिल्ली से वाराणसी के लिए बुलेट ट्रेन के प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है। हर रोज लाखों के तादादा में बिहारवासी दिल्ली सफर करते हैं। बड़ी संख्या में बिहारी लोग दिल्ली रहते और लगभग हर रोज़ लाखों बिहारवासी रोज़गार एवं व्यवसाय के मक़सद से उत्तर प्रदेश और दिल्ली के लिए ट्रेनो में सफ़र करते हैं।

हालांकि अभी इस पर अमल करने की बात कही गई है। इस प्रस्ताव पर भारत सरकार और रेलवे की ओर से क्या जवाब आता है इसका इंतजार लंबा हो सकता है। यदि इस प्रस्ताव पर मंत्रालय के द्वारा बेहतर जवाब मिलता है तो बिहार से दिल्ली जाना बहुत ही आसान हो जाएगा इसके साथ साथ आने जाने वाले यात्रियों को वित्तीय रूप से भी फ़ायदा मिलेगा और समय की भी बड़ी बचत होगी।

Share This Article