NEWSPR डेस्क। भोजपुर के कोईलवर थाना इलाके के कमालुचक सोन नदी दियारा में एक बार फिर बुधवार देर शाम बालू के अवैध खनन को लेकर अंधाधुंध गोलियां चली। इस गोलीबारी की घटना में मौके पर मौजूद दो लोग गोलियों का छर्रा लगने से घायल हो गए। घायलों के मुताबिक वह अपनी खेत से गेंहू की फसल काट रहे थे तभी अवैध खनन में जुटे हथियारबंद लोग उनके पास आ धमके और उनके साथ पहले बहस की और फिर गोलियां चलानी शुरू कर दी।
घायलों के मुताबिक उनलोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई लेकिन हथियारबंद लोगों की चलाई गोलियों का छर्रा लगने से वो घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोईलवर और बड़हरा थाने की पुलिस पहुंची और दोनों घायलों का पास के ही निजी नर्सिंग होम में इलाज कराया। दोनों घायलों के नाम विश्वकर्मा कुमार और टुनटुन साह बताये जा रहे हैं। जो बड़हरा के फूंहा गांव के रहनेवाले हैं। फिलहाल पुलिस दोनों घायलों से पूछताछ कर अपराधियों को चिन्हित करने में जुटी है।
आरा से अकाश कुमार की रिपोर्ट