बुंडू के सूर्य मंदिर में चोरी की कोशिश, मेन गेट का दरवाजा खोलेकर अंदर घुस गये थे चोर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बुंडू स्थित सूर्य मंदिर में बीती रात चोरों ने चोरी करने की कोशिश की है। मुख्य द्वार पर लगे ताले को तोड़कर मंदिर के अंदर प्रवेश किया। मंदिर के अंदर बने एक कमरे का ताला तोड़ने की कोशिश की। तभी मंदिर परिसर में सो रहे संस्कृति विहार संयोजक प्रमोद कुमार की नींद खुल गयी। जब उन्होंने आवाज लगायी तो चोर वहां से भाग गये। प्रमोद कुमार ने बताया कि रात में वो मंदिर के पीछे वाले कमरे में सोने चले गये थे। तभी चोरों ने मंदिर के अंदर के कमरे का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। हालांकि चोर कुछ भी चोर नहीं कर सका। मंदिर में दान पेटी और अन्य सभी सामान सुरक्षित हैं। मामले की जानकारी बुंडू थाना को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि सूर्य मंदिर में अभी तक सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है।

Share This Article