प्रेम कुमार से छिन गया बंगला, वही नंदकिशोर यादव बचाने में हुए कामयाब

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– छिन गया प्रेम कुमार का बंगला बिहार विधानसभा में अपने 63 वरिष्ठ विधायकों को 2 दिन पूर्व सरकारी आवास उपलब्ध कराया था इससे पहले 45 विधायकों को आवास दिया गया था इस तरह से अब तक 106 विधायकों को सरकारी आवास मिल चुका है

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने 17 वी विधानसभा के 63 विधायक जो 2 या 2 टन से ऊपर यानी 9 टन तक निर्वाचित हुए हैं उन्हें आवास का आवंटन किया गया था इस आवंटन में भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार से बंगला छीन लिया गया है जबकि एक अन्य वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव अपना बंगला बचाने में कामयाब हो गया

बिहार विधान सभा के अध्यक्ष पर उप सचिव पवन कुमार सिन्हा ने 31 जनवरी को ही बंगला अलाउड कराने के संबंध में आदेश जारी किया था पत्र के पूर्व कृषि मंत्री प्रेम कुमार का बंगला 3 सर्कुलर रोड वापस ले लिया गया इसके बदले में प्रेम कुमार को अब 8 ऑफ पोलो रोड का आवास दिया गया है वही दो स्टैंड रोड नंदकिशोर यादव को अलाउड हुआ है इस तरह से नंदकिशोर यादव अपना बंगला बचाने में कामयाब हो गए जबकि प्रेम कुमार से बंगला ले लिया गया.

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद वाला ‘फ्लैट’ पवन जायसवाल को मिला, जानें 63 विधायकों को मिले सरकारी आवास का पता

Share This Article