नालंदा में हुआ बस हादसा, दो दर्जन से अधिक हुए घायल, गई एक की जान

PR Desk
By PR Desk

नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के अहियाचक गांव के समीप एक बस पलटने से एक की मौत हो गई जबकि दो दर्जन घायल बताए जाते हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि सरमेरा थाना क्षेत्र के बाढ़ इलाके से होते हुए गोपालबाद गांव से बस बरबीघा जा रही थी और जैसे ही अहियाचक गांव के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई।

बताया जाता है कि बस के नीचे लगे शौकर टूट जाने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और पईन में जाकर पलट गई। इस हादसे में एक यात्री की मौके पर दब कर मौत हो गई। मृत यात्री की पहचान बरबीघा थाना क्षेत्र के बरबीघा निवासी अर्जुन महतो के 26 वर्षीय पुत्र जोगिंदर कुमार के रूप में की गई। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। उन्हें अलग-अलग जगहों पर इलाज कराया जा रहा है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि मृतक को पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। बस जब्त कर थाने लाया गया है।

नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article