चुनाव ड्यूटी पर सैन्य जवानों को लेकर जा रही बस पलटी, दर्जन भर जख्मी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। दरभंगा सिंहवाड़ा थानाक्षेत्र के लालपुर चौक से ठकनियां जाने वाली सड़क पर सैन्य जवानों से भरी एक बस पलट गई. बस पर सवार जवान चुनाव ड्यूटी में जा रहे थे। अचानक से बस के चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया।

इस कारण बस पर सवार करीब चालक समेत करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। घायलों में सीमा सुरक्षा बल के कांस्टेबल संजय भाई, हेड कांस्टेबल डीडी मेहंतो, अविनाश कुमार, रामचन्द्र, विश्वजीत समर, समीर कुमार, एसके राय, विजय पासी, धनंजय कुमार तथा बस चालक पूर्णिया निवासी बजरंगी सिंह को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा में भर्ती कराया गया है।

चिकित्सा प्र भारी डॉ प्रेमचंद प्रसाद ने बताया की घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है। बताया जाता है की चुनाव कराने के लिए बस पर सवार जवानों को सिंहवाड़ा विद्यालय पर आवासन था।

लेकिन, निर्धारित रूट से बस दरभंगा मुजफ्फरपुर सीमा से कुछ दूर आगे निकल गई थी। बस को मुख्य पथ से बैक करने के दौरान रास्ता संकीर्ण होने के कारण चालक का संतुलन बिगड़ गया। इस कारण बस गड्ढे में पलट गई। घटना बुधकारा के पास की बताई गई है।

Share This Article