दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस पलटी, दो दर्जन यात्री जख्मी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है।दिल्ली से मोतिहारी आ रही बस पलटने से दो दर्जन यात्री जख्मी हो गए।ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी को बस से निकलकर अस्पताल पहुचाया गया।बस पटलते ही कोहराम मच गया।घटना कोटवा थाना क्षेत्र के ओवर ब्रिज के पास की बतायी जा रही है।पुलिस पहुचकर जांच में जुटी हुई है।वही गंभीर हालत को देखते हुए आधा दर्जन यात्रियों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाकी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दिल्ली से सवारी से भरी बस मोतिहारी की तरफ आ रही है।अचानक टेम्पू सामने आ गया जिसे बचने में बस असंतुलित होकर ओवर ब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए दूसरे तरफ पलट गई।बस पलते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने भी बस में ठोकर मार दिया।बस में सवार लगभग 20 यात्रियों के जख्मी होने की बात बतायी जा रही है।पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी जख्मी को नजदीकी अस्पताल पहुचाया गया।वही गंभीर हालत को देखते हुए आधा दर्जन यात्रियों को मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया।

जनकारी के अनुसार इंडियन ट्रेवल नामक बस सवारी लेकर मोतिहारी की तरफ आ रही थी।अचानक सामने आयी टेम्पू को बचाने में असंतुलित हो ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़ते हुए पलट गई ।जिसमें लगभग 20 यात्री की जख्मी होने की बात सामने आ रही है ।पुलिस व ग्रामीण जख्मी को अस्पताल पहुचने में जुटे हुए है ।सूचना पर स्थानीय प्रशासन पहुच चुकी है.

मोतिहारी से अमित रंजन की रिपोर्ट…

Share This Article