पटना से किशनगंज जा रही बस की ट्रक से ट/क्कर, दो की मौ/त, कई घा/यल

Patna Desk

NEWSPR DESK PATNA- पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और दर्जनों यात्री घायल हो गए। हादसा एनएच-31 पर हिजला और दिघी पुल के बीच हुआ, जब बांस से लदा एक ट्रक और यात्रियों से भरी बस आमने-सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को तुरंत बायसी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि पटना से किशनगंज जा रही लाल बादशाह यात्री से भरी बस अपने रफ्तार से जा रही थी। दूसरी तरफ से बांस लदा ट्रक अपने रफ्तार से आ रहा था। अचानक आमने सामने दोनों में जबरदस्त टक्कर हो गई। वहीं घटना को लेकर कुछ लोगो का कहना है कि पुल निर्माण कार्य चलने के कारण नेशनल हाइवे कई वर्षो से वनवे बना हुआ है, जिससे आए दिन ऐसी घटना घटती रहती है।

Share This Article