NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर बदमाशों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मुसरीघरारी थाना के उदा पेठिया बथुआ की है। रविवार की सुबह करीब दस बजे बदमाशों ने किराना व्यवसायी पर ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिसमें व्यवसाई को 5 गोलियां लगी और उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल के समीप सड़क जाम कर आवागमन को बाधित कर दिया है।
सूचना मिल रही है कि किराना व्यवसायी से कुछ दिन पहले रंगदारी मांगी गई थी। और आज उनकी हत्या हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो चंद्र भूषण प्रसाद सुबह अपने दुकान पर बैठे थे इसी बीच बाइक सवार अपराधी वहां पंहुचे और उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इस दौरान छह गोली व्यवसायी को लगी। स्थानीय लोग उन्हें इलाज के लिये ले गए जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। बता दें कि करीब 25 दिन पूर्व व्यवसायी से उनके मोबाइल पर 5 लाख रंगदारी मांगी गई थी। इसकी शिकायत एसपी से की गई थी और शिकायत करने के बाद मुसरीघरारी थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई थी। घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस की सुस्ती पर सवाल उठाए जा रहे हैं। वही इस मामले में एक पुलिसकर्मी भी सवालों के घेरे में है।